Hidden Tips: 2023 में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

मुझे पता है, की आप भी बिना पैसा खर्च किये फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना देना चाहते हैं। इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस पोस्ट में, इंस्टाग्राम पर फ्री में 10k या 100k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जा सकते है, इसकी पूरी टिप्स और ट्रिक्स जानने को मिलेगी। सबसे बड़ी बात ये टिप्स और ट्रिक्स खुद Instagram के द्वारा भी बताये गए है। अगर आपने इन टिप्स को फॉलो किया तो आप कुछ ही समय में अच्छे खाशे फॉलोअर्स बढा सकते है।

दोस्तों इन्ही ट्रिक्स और टिप्स को फॉलो करके आप किस भी तरह के instagram अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है, क्योंकि ये टिप्स लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है, जिसके बाद उनके फॉलोअर्स एक बड़ी मात्रा में बढ़ जाते जाते है।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023

बिना पैसे खर्च किए फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले मै आपको बता दूँ की आप यह आर्टिकल Buzzfy.in पर पढ़ रहे है, जहाँ आपको इस तरह के Technology की टिप्स और ट्रिक्स की जानकरी मिलती रहेगी! आइये जानते है, Instagram पर 10,000 Followers कैसे बढ़ाये जा सकते है।

1. अपना टॉपिक सिलेक्ट करें (Select Niche)

दोस्तों इन्स्टाग्राम पर बड़ी मात्रा में फ़ॉलोअर्स बढाने के लिए आपको एक टॉपिक को सिलेक्ट करना बेहद जरूरी है, यदि आप अलग-अलग टॉपिक पर पोस्ट करेंगे तो लोग आपको फॉलो नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें समझ नहीं आयेंगे की आखिर आप अपने अकाउंट पर कर क्या रहें है। आप अपनी खुद की रील्स, टेक्नोलॉजी, फैक्ट्स, फोटोग्राफी, फैशन, फिटनेस या अन्य कोई टॉपिक जो आपको पसंद हो उस पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। इस तरह से लोग आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा आकर्षित होंगे।

2. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करें

इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले स्टेप में अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करना है। अगर आप किसी ब्रांड के नाम से इन्स्टा अकाउंट बना रहे है, तो अपने ब्रांड का एक आकर्षक लोगो प्रोफाइल फोटो में सेट करें। और इस बात का बेहद ध्यान रखे की आप अपनी प्रोफाइल में कुछ अच्छी जानकारी लिखे जिससे दूसरों का ऐसा लगे की उन्हें आपके इन्स्टा अकाउंट पर कुछ अच्छी जानकारी देखें को मिलेगी। मतलब की आप क्या करती है, उसकी जानकारी संक्षिप्त में अपने इन्स्टा प्रोफाइल पर लिख दें।

आपको यह खाश ध्यान रखना है, की अगर आपको अपने instagram अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट की तरह बनाना है, तो आपको अपनी प्रोफाइल में कोई भी फालतू Words यह फालतू hashtags यूज़ नहीं करने है। सबसे बड़ी बात आपको अपने अकाउंट के यूजर नेम को छोटा रखना है, जो किसी को भी याद रह जाए। अगर आप एक प्रोफेशनल इन्स्टाग्राम अकाउंट या खुद को एक ब्रांड की तरह दिखाएँगे तो आपके सिर्फ फॉलोवर ही नही बढ़ेंगे बल्कि आपको ब्रांड डील्स भी मिलने लगेगी, जिससे आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

3. लगातार Quality Content पोस्ट करें

आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छी तरह Optimize करने का काम बस एक बार करना है, इसके बाद सबसे ज्यादा जरुरी है अपने इन्स्टा अकाउंट पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना। आपको अपना अकाउंट बनाने से पहले ही यह निश्चित कर लेना है, की आप अपने इन्स्टा अकाउंट पर क्या शेयर करेंगे। उसके बाद आपको लगातार किसी एक निश्चित समय पर डेली कोई ना कोई पोस्ट जरुर शेयर करनी है।

यह भी आपके लिए जरुरु है, की आपको अपने इन्स्टा अकाउंट पर कुछ 2-3 कलर सिलेक्ट कर लेने है, और उसके बाद उन्ही के साथ अपनी नई पोस्ट शेयर करनी है, मतलब की आपको एक निश्चित थीम के साथ ही अपनी पोस्ट शेयर करनी है। यह एक बहुत बड़ा कारण है, जिससे आप नया अकाउंट बनाने के बाद भी कुछ ही दिनों में अपने इन्स्टा पर काफी सारे फोलोअर्स बढ़ा सकते है।

4. रोजाना पोस्ट के लिए एक समय निश्चित करें

जब आप धीरे-धीरे रोज पोस्ट करेंगे और आपके फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे तो आप अपने अकाउंट के Insights में जाकर देख सकते है, की कौनसे समय पर पोस्ट करने से आपकी पोस्ट को ज्यादा लोग देखते है, बस फीर आपको रोज उसी समय पर अपनी पोस्ट या रील अपलोड करनी है।

5. उचित हैशटैग्स का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर कम फ़ॉलोअर्स होने पर भी अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचाने के लिए हैशटैग काफी मदद करते है, आप अपने ही टॉपिक में किसी दुसरे ज्यादा फ़ॉलोअर्स वाले अकाउंट पर जाकर देख सकते है, की वहां कौनसे Hashtag इस्तेमाल किये गए है, बस आप उन्हें हैशटैग को अपनी पोस्ट में डाल सकते है। पठनीयता बनाए रखने के लिए हैशटैग की संख्या प्रति पोस्ट लगभग 5-10 तक सीमित रखें।

6. अपने जैसे दूसरे अकाउंट्स को फॉलो करें

आप अपने ही टॉपिक से जुड़े अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट को फॉलो करके उनके साथ जुड़ें। ऐसा करने से आपको यह भी आईडिया लग जाएगा, की दुसरे लोग क्या रहें है, और आप फीर उससे आईडिया लेकर अपने अकाउंट को भी ग्रो करवा सकते है।

7. अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स से जुड़ें

अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स से जुड़ना भी काफी महत्वपूर्ण है। आप दूसरों के अकाउंट को फॉलो करें उन्हें लिखे करें उनकी पोस्ट पर कमेंट करें, इससे सामने वाला बंदा भी आपको लाइक कर सकता है, और आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकता है।

8. कमैंट्स का रिप्लाई अवश्य दें

जब आपके थोड़े बहुत फॉलोअर्स बढ़ने लगें और जब वो आपकी पोस्ट पर कमेंट करें तो आप उनका जवाब देने के लिए समय निकालें। इससे आपके फॉलोअर्स को लगेगा की आपको उनकी बहुत वैल्यू है, जिससे आपके फॉलोअर्स आपको ज्यादा लाइक करेंगे और शेयर भी करेंगे।

9. इंस्टाग्राम रील्स पोस्ट करें

दोस्तों इन्स्टाग्राम रील इन्स्टा पर बिना पैसा खर्च किया जल्दी फ़ॉलोअर्स बढाने में काफी मदद करती है, यदि आप सही से Hashtags यूज करके इन्स्टा पर ट्रेंड के हिसाब से रील्स बनाते है, तो आपकी रील के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है, और यदि आपकी कोई 1 रील भी वायरल हो जाती है, तो आपको कुछ ही दिनों में इतने सारे फ़ॉलोअर्स मिलेंगे, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

10. ChatGPT से रील्स का आईडिया लें

यदि आपको यह समझ न आये की आप किस तरह की रील्स बनाएं जिससे की आपकी रील्स वायरल हो जाए, और आपको जल्द से जल्द ज्यादा Followers मिल सके, तो इसके लिये आप चैट जिपिटी की सहायता ले सकते है। ChatGPT आपको आपके टॉपिक के हिसाब से बेस्ट आईडिया दे देगा।

11. AI से Reels बनवाएं

दोस्तों अगर आप खुद अपनी रील्स नही बनाना चाहते है, तो आप AI टूल्स की मदद ले सकते है, ऐसे काफी सारे फ्री AI Tools भी उपलब्ध है, जिससे आप बिना एक भी पैसा लगाये कई तरह की रील्स या विडियो बना सकते है।

12. अपनी आवाज नहीं देना चाहते तो ai voice का इस्तेमाल करें

अगर आप अपनी रील में अपनी आवाज नही डालना चाहते है, तो आप AI Voice टूल्स का उपयोग कर सकते है। आप जितने अच्छे तरीके से रील बनायेंगे उतना ही जल्दी और बड़ी मात्रा में आपके फोल्लोवर्स बढ़ने लग जायेंगे।

13. इंस्टाग्राम पर रोज स्टोरी लगायें

इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के माध्यम से आप अपने फोल्लोवर्स से जुड़ सकते है। आप अपने फ़ॉलोअर्स को स्टोरी के माध्यम से अपने बारे में बता सकते है, उनके साथ रोज कुछ नया साझा कर सकते है, इससे आपके फ़ॉलोअर्स आपके साथ लम्बे समय तक जुड़े रहेंगे।

14. इंस्टाग्राम पर लाइव आएं

इंस्टाग्राम लाइव आपको वास्तविक समय में अपने फॉलोअर्स से जुड़ने की अनुमति देता है। लाइव आकर आप अपने फ़ॉलोअर्स से सीधा जुड़ सकते है, उनसे बात कर सकते है. इससे आपको नये फ़ॉलोअर्स भी मिलने के चांस बढ़ जाते है।

15. अपन इन्स्टा अकाउंट पर Giveaways करें

दोस्तों इस तरिके को अपनाने से काफी सारे लोग आपको फॉलो करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जो की आपके लिए हमेशा के Followers बन जाएंगे। जब आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फॉलोवर्स हो जाए तो आपको अपने इन्स्टा अकाउंट पर कुछ Giveaways करने होंगे, जिसमें आप यह कह सकते है की जो लोग भी Giveaway जितना चाहते है, उन्हें आपके अकाउंट को फॉलो और लाइक करना होगा। इसके लिए आप कुछ पैसे भी खर्च कर सकते है, या कुछ free गिवअवे भी कर सकते है जिसकी जानकारी आपको Youtube पर मिल जाएगी।

16. अन्य ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ Collaborate करें

दोस्तों जो भी आप ही जैसा काम कर रहे है, मतलब की अपने अकाउंट के जैसे ही अन्य अकाउंटस को ढूंढे और आप उनसे बातचीत करके आप अपने-अपने एकाउंट्स पर एक दुसरे के अकाउंट का प्रमोशन कर सकते है। ऐसा करने से आपकी मार्केटिंग भी हो जाएगी और आपको पैसे भी खर्च करने की जरुरत नही पड़ेगी।

17. Instagram Paid Ads का प्रयोग करें

यदि आप अपने फॉलोअर्स तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम के paid ads का यूज कर सकते है, इससे आपको 1 से 2 दिनों में ही अच्छे खाशे Followers मिल जायेंगे। इस तरीके से फोल्लोवर्स बढाने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। यदि आप पैसे नहीं लगाना चाहते है, तो इस तरिके का इस्तेमाल ना करें।

18. अपने इंस्टाग्राम एनालिटिक्स को मोनिटर करें

आपके लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं, यह समझने के लिए अपने इंस्टाग्राम एनालिटिक्स की निगरानी करना महत्वपूर्ण है। आप इंस्टाग्राम के बिल्ट-इन एनालिटिक्स का उपयोग यह देखने के लिए कर सकते हैं कि कौन से पोस्ट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, आपके फॉलोअर्स किस समय सबसे अधिक एक्टिव रहते हैं, और कौन से हैशटैग से आपके अकाउंट को ज्यादा रीच मिलती हैं।

इंस्टाग्राम Analytics को देखने से आपको यह पता चल जाएगा की लोगों को आपकी कौनसी पोस्ट या स्टोरी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, और किस समय आपकी पोस्ट सबसे ज्यादा देखी जाती है। इससे आपको यह आईडिया मिल जाएगा की आपको अपने अकाउंट पर किस तरह से काम करना है।

QNA

क्या मुझे 10k फॉलोअर्स मिल सकते हैं?

दोस्तों instagram किसी के लिए भी अलग-अलग तरीके से काम नही करता है, अगर आप लगातार क्वालिटी Content पोस्ट करते है, तो आप भी कुछ ही समय में अच्छे खाशे Followers बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में?

दोस्तों इन्स्टाग्राम पर 10 हजार Followers करना कोई बड़ी बात नही है, हर कोई इन्स्टा पर 10k , 20k, 50k या 100k या इससे ज्यादा Followers भी कर सकता है लेकिन आपको हर दिन अपने अकाउंट पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना होगा और उपर बताये गए सभी १8 टिप्स को फॉलो करना होगा।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स पाने में कितना समय लगता है?

दोस्तों अगर आप हर दिन कुछ नया कंटेंट लगातार पोस्ट करेंगे तो आप 3-5 महीनों में 10 हजार Followers तो बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों आपको आपको काफी सारे लोग अलग-अलग एप्स के बारे में बताते होंगे जिससे की आप फॉलोवर्स बढ़ा सकते है, लेकिन उनमे ज्यादातर एप्स आपको फेक फॉलोवर देते है, जो कुछ समय बाद आपको अनफॉलो कर देंगे। तो आप अच्छे ढंग से सही से काम करे जैसा की आपको इस आर्टिकल में गाइड दी गयी है, इससे आपको भले ही थोडा टाइम लगे, लेकिन आप कुछ मेहनत के बाद लाखों फॉलोवर्स के साथ अच्छे खाशे पैसे भी कमाने शुरू कर देंगे। आशा है, आपको आपका उत्तर मिल गया होगा की फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं जा सकते है।

यह भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी से जुड़े 10 रोचक तथ्य, जिसके बारे में आप सोच भी नही सकते।

7 Comments on “Hidden Tips: 2023 में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *