2023 में अपनी प्राइवेसी के साथ 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?

दोस्तों ऐसा बहुत बारी होता है, जब हमें अपने किसी एक Whatsapp अकाउंट को अपने फोन के अलावा किसी अन्य फ़ोन में भी चलाने की जरुरत पड़ती है, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती की हम 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए! तो आज आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पता चल जाएगा की हम एक नंबर से दो व्हाट्सएप किस तरह से चलाये जा सकते है, वो भी अपने अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए!

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है Tech Yogi और आप यह आर्टिकल Buzzfy.in पर पढ़ रहे है, जहाँ आपको हमेशा इसी तरह की जानकरी देखने को मिलेगी!

1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?

1 नंबर से 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए 3 सबसे आसान तरीके

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको एक नंबर से दो व्हाट्सएप चलाने के लिए पुरे 4 तरीके बताये है, इनमे से पहला तरीका बड़ी ही आसानी से काम कर जाएगा, जिससे आप किसी एक Whatsapp अकाउंट को बिना की समस्या के बड़ी ही आसानी से 2 Device में इस्तेमाल कर पायेंगे! यदि यह तरीका काम न करे तो आप अन्य 3 तरीकों को भी अपना सकते है!

1. Whatsapp Web से एक अकाउंट को 2 फ़ोन्स में इस्तेमाल करें

व्हाटसएप वेब से 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको आगे दी गयी है!

Step 1: अपने दुसरे Phone पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने दुसरे फ़ोन में व्हाट्सएप एप को इंस्टॉल करना होगा। आप व्हाट्सएप को Google Play Store या Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2: दूसरे Phone पर व्हाट्सएप वेब का प्रयोग करें

इसके बाद दुसरे स्टेप में आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर लेना है, वहां आपको अपना फ़ोन नंबर डालने का कहा जाएगा, लेकिन आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करके “Link a device” ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आगे आपको अपने फ़ोन में एक क्यूआर कोड देखने को मिलेगा।

Step 3: क्यूआर कोड को स्कैन करें

तीसरे स्टेप में आपको अपने पहले फ़ोन जिसमें आपका पहले से व्हाटसएप चल रहा है, उसमें whatsapp को ओपन करके 3 डॉट्स पर क्लिक करके “Link a device” ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपके सामने स्कैनर खुलकर जाएगा उससे आपको अपने दुसरे फ़ोन के क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है। बस इसके बाद आपके दुसरे फ़ोन में भी आपका व्हाटसएप खुल जाएगा वो भी बिना नंबर डाले।

https://youtu.be/lLN-KYQ_7eY

2. व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का उपयोग करें

एक ही फ़ोन नंबर से दो WhatsApp खाते चलाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका WhatsApp Business ऐप का उपयोग करना है। यह ऐप मुख्य रूप से बिज़नस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस एप में आप अपने पहले से चल रह WhatsApp नंबर डालकर उसी फ़ोन नंबर से दूसरा अकाउंट भी चला सकते है। यह एप आपकी प्राइवेसी के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

आप Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp Business ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है।

3. थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करें

Google Play Store और Apple App Store पर कई थर्ड-पार्टी एप्स उपलब्ध हैं जो आपको 1 ही फ़ोन नंबर के साथ 2 WhatsApp अकाउंट चलाने की अनुमति देने का दावा करते हैं। हालाँकि, ऐसे ऐप्स का उपयोग करते समय आपको सतर्क रहना बहुत जरुरी है, क्योंकि इन एप्स में आपकी प्राइवेसी की कोई गारंटी नही हैं।

अगर आप किसी भी अन्य थर्ड पार्टी एप को यूज करने जा रहे है, तो आप उसका रिव्यु गूगल पर या youtube पर देख सकते है, और पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही आपको उन एप्स का इस्तेमाल करना है।

QNA

Q. क्या मैं एक नंबर से दो व्हाट्सएप खोल सकता हूं?

इसका उत्तर है, हाँ! एक नंबर से 2 व्हाट्सएप बड़ी ही आसानी से चलाये जा सकते है।

Q. 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए जा सकते है?

1 नंबर से 2 व्हाट्सएप चलाने के लिए आप व्हाट्सएप वेब या व्हाट्सएप बिज़नस एप का इस्तेमाल कर सकते है।

Q. बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

दोस्तों बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको अपने पहले से चल रहे किसी व्हाटसएप को अपने दुसरे डिवाइस में ओपन करना होगा, जिससे आप बिना किसी दुसरे नंबर के एक ही व्हाटसएप को दो फ़ोन्स में चला सकते है।

आखरी बात

दोस्तों हमें आशा है, आपको आपका उत्तर मिल गया होगा की आप 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चला सकते है। इसकी पूरी जानकरी हमने स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिस की है, जिससे आप बड़ी ही आसानी से एक ही व्हाट्सएप को दो फ़ोन्स में इस्तेमाल कर पायेंगे। अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो आप इसे दूसरों के साथ भी साझा करे जिससे उन्हें भी कुछ नया जानने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप यूजर्स की सेफ्टी से जुड़े ये खाश फीचर्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *