2023 व्हाट्सएप के ये सेफ्टी फीचर्स जानना बेहद जरुरी, स्कैम से बचा लेंगे आपको – Whatsapp safety features.

Whatsapp safety features 2023: व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए हमेशा कुछ नये फीचर लाता ही रहता है, जिससे की प्रत्येक यूजर के अकाउंट की प्राइवेसी और सेफ्टी बनी रहे. हाल ही में व्हाट्सएप ने ‘Stay Safe with WhatsApp’ कैम्पेन शुरू किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य व्हाट्सएप के सभी यूजर्स को ऐप की उपलब्ध प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी देना है.

यदि आप व्हाट्सएप के इन फीचर का इस्तेमाल शुरू करते है, तो आपको व्हाट्सएप पर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड, धोखाधड़ी और आपके अकाउंट के साथ किसी भी तरह की जैसी समस्याओं से बचने में मदद करेगा.

whatsapp new features in hindi

व्हाट्सएप यूजर्स की सेफ्टी से जुड़े ये खाश फीचर्स

व्हाट्सएप अपने यूजर की प्राइवेसी सुरक्षा से जुड़े जो नए फीचर्स लेकर आया है, जो की जानकरी निम्न प्रकार से है

2 स्टेप वेरिफिकेशन

2-step verification: अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन लगाने को ऑप्शन भी देगा. इस फीचर के कारण यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट की सेफ्टी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. जैसे ही व्हाट्सएप में 2 स्टेप वेरिफिकेशन सेट किया जाएगा तो उसके बाद व्हाट्सएप अकाउंट को रीसेट और वेरीफाई करते समय छह अंकों के पिन की जरुरत होगी. इस फीचर के कारण सिम कार्ड चोरी हो जाने या यूजर के व्हाट्सएप में छेड़छाड़ होने पर उसे अकाउंट को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी.

प्राइवेसी सेटिंग

Privacy setting: यूजर्स अपनी पर्सनल जानकरी जैसे कि प्रोफ़ाइल फ़ोटो, लास्ट सीन, ऑनलाइन होने की जानकारी, और अपने स्टेटस को किसे दिखाना है, किसे नही ये सब प्राइवेट रखना या ना रखना यूजर के ही हाथ में होगा. इसके अलावा यदि कोई व्हाट्सएप यूजर ये चाहता है,की जब वो ऑनलाइन हो तो उसकी ऑनलाइन स्थिति कोई देख ना पाए तो इस सम्बन्ध में भी वह खुद निर्णय ले सकता है, और व्हाट्सएप के प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से कुछ भी सेलेक्ट कर सकता है.

ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग

Group privacy setting: व्हाट्सएप के इस फीचर में यदि यूजर अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जाकर यह सेटिंग कर लेता है, की कोई उसे किसी ग्रुप में बिना उसे पूछे जोड़ नही सकता है, तो ऐसे में कोई भी उसे किसी भी ग्रुप में बिना उसे पूछे जोड़ नही पाएगा. यदि आपको कोई किसी भी ग्रुप में बिना आपको पूछे एड कर लेता है, तो आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग में जाकर सेटिंग्स में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते है.

अकाउंट को ब्लाक या रिपोर्ट करना

Block & report unknown accounts: व्हाट्सएप के द्वारा ये फीचर भी काफी अच्छा दिया गया है, जो उसे किसी भी अनजान या फ़ालतू के मेसेज करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने में मदद करेगा. इस फीचर में किसी भी अनजान नंबर को ब्लॉक करने के साथ रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया. बहुत बारी हमारे व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से फ्रॉड मेसेज आते है, इस फीचर से जैसे ही उनके अकाउंट को ब्लाक करेंगे तो वो दुबारा मेसेज या कॉल नही कर पाएंगे.

आशा है, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसी तरह की जानकरी की लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *