Whatsapp news today: दोस्तों व्हाट्सएप हमारी जिन्दगी का एक अटूट हिस्सा बन चुका है, जिसका इस्तेमाल हम सुबह से लेकर शाम तक करते है. व्हाट्सएप में हमेशा नए-नए अपडेट्स और फीचर्स आते रहते है, जिससे की व्हाट्सएप के यूजर का अनुभव अच्छा बनाया जा सके. क्या आप जानते है, व्हाट्सएप के स्टेटस को हम अपने फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है, मतलब की एक ही बारी में दोनों जगह का काम हो जाएगा. आइये जानते है, हम फेसबुक स्टोरी में व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे शेयर कर सकते हैं?
आर्टिकल को शुरू करने से पहले हम आपको बता दें की आप यह आर्टिकल Buzzfy.in पर पढ़ रहे है. यह आपको Whatsapp के सभी New features and updates की जानकारी मिलगी और वो भी हिंदी में.
Simple guide to share whatsapp status to facebook story
दोस्तों व्हाट्सएप का यह Feature उन सभी यूजर्स के लिए बेहद खाश है, जो फेसबुक का भी इस्तेमाल करते है. इस फीचर के कारण यूजर जो अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाएगा उसे वो बड़ी ही आसानी से अपने फेसबुक पर भी शेयर कर पायेगा. आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप स्टेटस को Facebook पर शेयर कर सकते है:
- सबसे पहले अपना whatsapp एप खोले.
- इसके बाद आपको एप में स्टेटस के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको कोई भी स्टेटस लगा लेना है, अगर पहले से लगा हुआ है तो भी चलेगा.
- ध्यान रहे की आपको अपने स्टेटस की प्राइवेसी को My Contact पर ही सेव करके रखनी है.
- स्टेटस को शेयर करने के बाद आपको वहीं फेसबुक का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको उस पर क्लिक कर लेना है.
- अब जो ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको “Get Started” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद यदि आपका फेसबुक Whatsapp से लिंक होगा तो आपको दिखा देगा, नही तो आपको अपना फेबूक अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा.
- इसके बाद आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक कर देना, इसके बाद आपको एक पॉप अप दिखेगा जिसमे आपको टिक मार्क करके पर क्लिक करके अपने स्टेटस को फेसबूक पर शेयर कर देना है.
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने Whasatpp status को facebook story पर शेयर कर सकते है.
आखरी बात
दोस्तों आशा है, आपको यह आर्टिकल पढ़कर समझ आ गया होगा की आप अपने फेसबुक स्टोरी में व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे शेयर कर सकते हैं. यदि आपको कोई भी समस्या आती है, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. इसी तरह की Tech न्यूज़ और अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे!