व्हाट्सएप न्यू फीचर्स 2023: दोस्तों व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर के लिए अच्छे-अच्छे अपडेट और नए-नए फीचर्स लाने के कोशिस करता है, जिससे की उसके यूजर का अनुभव काफी अच्छा हो सके. हाल ही में Whatsapp एक नया फीचर लेकर आया है, जिसने सभी को बहुत ज्यादा खुश कर दिया है.
पहले जब हम किसी को कोई मेसेज भेजते थे, तो उसे एडिट नही कर पाते थे, लेकिन अब ऐसा नही होगा अब whatsapp पर भेजे हुए मेसेज को हम तुरंत एडिट कर पायेंगे, जिससे की यदि हम किसी को गलत मेसेज भेज देते है तो वो तुरंत ठीक हो जाएगा. तो आइये जानते है, हम इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
Whatsapp edit फीचर क्या है?
दोस्तों व्हाटसएप के द्वारा लाया गया नया फीचर “Whatsapp edit feature” एक ऐसा फीचर है, जिसकी सहायता से हम व्हाटसएप पर भेजे गये किसी भी गलत मैसेज को बड़ी ही आसानी से अपडेट कर सकते है. पहले यदि किसी के पास कोई गलत मैसेज चला जाता था, तो उसे हमें डिलीट करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नही होगा अब इस नये फीचर के सहायता से हम भेजे गये किसी भी मैसेज को 15 मिनट के अन्दर आसानी से एडिट कर पायेंगे.
व्हाटसएप के इस नये एडिट फीचर का उपयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आपको उस मैसेज को सिलेक्ट कर लेना है, जिसे आप एडिट करना चाहते है.
- उसके बाद आपको उस मेसेज को कुछ समय के लिए दबा के यानी प्रेस करके रखना है, इसके बाद आपको एडिट को ऑप्शन मिलेगा.
- अब आप एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते है.
हमें आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लोगों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी कुछ नया जानने का मौका मिले. इसी तरह के जानकरी के लिए आप Buzzfy.in के साथ बने रहे.
Read More: 2023 में अपनी प्राइवेसी के साथ 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?