हेलो दोस्तों टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में कुछ मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला हैं। जिस कारण फैंस इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही इस ये खबर सामने आ रही है कि सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार अनुपमा (Anupamaa) शो में 4 से 5 साल का लीप आने वाला है, जहां छोटी अनु अब बड़ी हो जाएगी और शो में अब नए किरदारों को दिखाया जाएगा।
अनुपमा में 5 साल का लीप आ सकता है
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) को लेकर टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सीरियल में जल्द ही लंबा लीप आएगा। दरअसल, सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि समर को इंसाफ दिलाने के लिए अनुपमा और वनराज को उसके ही परिवार का साथ नहीं मिलेगा। पाखी और तोषू गंवाही देने से पीछे हट जाएंगे और ये चीज अनुपमा-वनराज को तोड़ देगी। हालांकि,अनुपमा और वनराज को अनुज का साथ मिलता है और वह तीनों ही समर के कातिल के खिलाफ अपना कदम आगे बढ़ाते हैं। इसी ट्रैक में मेकर्स आगे थोड़ा ट्विस्ट ला सकते हैं।
खड़ूस सास बनेगी मालती देवी
सीरियल में मालती देवी यानी गुरु मां की एंट्री हो गई है। समर की मौत के बाद अब मालती देवी अनुपमा से मिलने आई है। वह अनुपमा को अनुज की हालत के बारे में बताती है, लेकिन अनुपमा कुछ भी नहीं सुनती। अब आगे देखने के लिए मिलेगा कि मालती देवी अपने बेटे के प्यार में आकर एक खड़ूस सास बनती जाएगी। उससे अनुपमा का अनुज को नजरअंदाज करना बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
अनुपमा के बच्चे अनुपमा का साथ नहीं देंगे
समर के इंसाफ दिलाने के लिए, उसके अपने गवाही देने से कर देते है मना क्या अनुपमा अपने बेटे को इंसाफ दिलाएगी ? अनुपमा वनराज अधिक और तोशु को पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती है ताकि वो गवाही दे सके | लेकिन अधिक और तोशु दोनों मना कर देते है | जिससे वनराज काफी गुस्सा हो जाता है और वो कहता है की आज तूने और तोशु ने ये बात साबित कर दी की खून का रिश्ता कितना भी गहरा क्यों न हो, लेकिन जब अपना मरता है तो वही खून पानी बन जाता है | अनुपमा कहती है की जिस दिन मेरा समर मरा उस दिन तुमलोगो का जमीर भी मर गया | अनुपमा अपने बेटे को न्याय दिलाने की बात कहती है |
READ MORE :- (YRKKH) ये रिश्ता क्या कहलाता है – 15 अक्टूबर 2023 के स्पॉइलर्स